मोकामा उप-चुनाव के लिए ललन सिंह की पत्नी होंगी बीजेपी उम्मीदवार
बाढ़ / मोकामा (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| राज्य में दो विधानसभा सीटों के लिए उप-चुनाव होने वाले हैं – गोपालगंज (Gopalganj) और मोकामा. (Mokama) चुनाव के लिए नामांकन भी प्रारंभ हो चुका है. बीजेपी (BJP) ने रविवार को इन दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
गोपालगंज सीट के लिए जहां कुसुम देवी उम्मीदवार होंगी, वहीं मोकामा से सोनम देवी बीजेपी का झंडा उठायेंगी. इसकी घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) ने एक पत्र जारी कर किया.
बता दें, 2020 के चुनाव में गोपालगंज से सुभाष सिंह (59 साल) विधायक चुने गए थे जिनका किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित जटिलताओं के कारण 16 अगस्त को निधन हो गया था. इस सीट के उप-चुनाव (Gopalganj Assembly seat By-Election 2022) के लिए बीजेपी ने स्व सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें| बाढ़: एनटीपीसी नोट्रेडेम अकादमी में कला का प्रदर्शन
जहां तक मोकामा सीट (Mokama Assembly seat By-Election 2022) की बात है, यहाँ चार बार के विधायक व बाहुबली अनंत कुमार सिंह (Anant Singh) को सजायाफ्ता होने के कारण अयोग्य करार कर दिया गया था. इस कारण यह सीट खाली हो गया. बीजेपी ने इस सीट के लिए स्थानीय बाहुबली नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Nalini Ranjan Singh alias Lalan Singh) की पत्नी सोनम देवी को खड़ा किया है.

मोकामा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद सोनम देवी ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आशीर्वाद मिला है. अब मोकामा में विकास का फूल, कमल खिलाना है.
कहा जाता है कि मोकामा में सोनम देवी के पति ललन सिंह और अनंत सिंह के साथ पुरानी दुश्मनी रही है. एक दिन पहले ही ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को छोड़ दिया था. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ललन सिंह की पत्नी को भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती है.
सूत्रों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले ललन सिंह ने जदयू जॉइन किया था. उन्हें यह आस थी कि पार्टी उन्हें चुनाव के लिए टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, चुनाव के बाद से ही उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था, जिससे वह नाराज थे.
बताते चलें, मोकामा सीट से जेल में बंद बाहुबली व यहां से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद का टिकट पाने का प्रयास कर रही हैं. हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. ‘महागठबंधन’, जिसमें राजद, जद (यू), कांग्रेस, भाकपा (माले), माकपा, भाकपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं, की ओर से अभी तक यह फैसला नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी यहां से चुनाव लड़ेगी.