नीतीश कैबिनेट की पहली मीटिंग ख़त्म, जानिए किन बातों पर हुई ख़ास चर्चा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में चले बैठक में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने पर सहमति दी गई है. बैठक में मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री के अलावा सभी शपथ लेने वाले मंत्री भी बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, रामप्रीत पासवान, जीवेश कुमार, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, मुकेश सहनी व संतोष मांझी मौजूद रहे.
बता दें कि कैबिनेट की बैठक में आज विभागों के बंटवारे के साथ-साथ विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में कई नए चेहरों को भी देखा गया, जो पहली बार कैबिनेट की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू हो गई थी. इसी बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने को लेकर फैसला लिया गया. वहीं बताया जा रहा है की इस सत्र में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर सभी विधायको को शपथ दिलाएंगे.