Big NewsPoliticsफीचर

‘मास्टर साहब’ का कानून मंत्रालय छीना, अब होंगे गन्ना विकास मंत्री

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य के मंत्री कार्तिकेय कुमार (Cabinet Minister Karthikeya Kumar) को लेकर आलोचना का दंश झेल रही नीतीश सरकार (Nitish Government) ने उनका मंत्रालय बदल दिया है. अब कार्तिकेय कानून मंत्री न होकर, गन्ना विकास के मंत्री होंगे.

बता दें, कार्तिकेय कुमार पर अपहरण मामले में केस चल रहा है. उनपर यह आरोप है कि जिस दिन उन्हें अपहरण के मामले में कोर्ट में उपस्थित होना था, वह नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे. इतना ही नहीं, कार्तिक कोर्ट की नजर में 8 साल से फरार थे.

सरकार द्वारा मंगलवार 30 अगस्त को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक कार्तिकेय कुमार के बदले अब कानून मंत्रालय शमीम अहमद के पास होगा.

मास्टर साहब’ पर हैं कई केस दर्ज

आरजेडी के विधान परिषद सदस्य कार्तिकेय कुमार (RJD MLC Kartikeya Kumar) उर्फ कार्तिकेय सिंह पटना स्थानीय निकाय से 2022 में एमएलसी बने. मोकामा के रहने वाले कार्तिक शिक्षक भी रह चुके हैं. इस कारण वे ‘कार्तिकेय मास्टर’ के नाम से भी जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें| कानून मंत्री हैं कानून से फरार, बिहार में क्या यही है बहार !

पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं कार्तिकेय कुमार. अनंत सिंह भी इन्हें मास्टर साहब कहकर ही बुलाते हैं. कार्तिकेय कुमार के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 3 गंभीर धाराओं समेत 23 धाराओं में केस दर्ज है.

विवाद होने के बाद, आरजेडी कोटे से मंत्री बने कार्तिकेय ने अपनी पर सफाई देते हुए कहा था, ‘मैंने हलफनामे में सब कुछ दिया है.’ जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिक पर आरोपों की जानकारी होने से इनकार किया था.