विभाग बदलने के कुछ घंटे बाद कार्तिकेय ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने स्वीकारा इस्तीफा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के मंत्री कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh), जिन्हें बुधवार सुबह कानून विभाग से गन्ना विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
बता दें, कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है, जिसके लिए उन्हें दानापुर की एक अदालत ने गुरुवार 1 सितंबर तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी. बुधवार की सुबह ही वारंट विवाद को विराम देने के लिए कार्तिकेय को कानून मंत्री के पद से हटाकर गन्ना विभाग का मंत्री बनाया गया था.
सीएमओ ने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल फागू चौहान को भेज दिया. विशेष रूप से, उनका इस्तीफा राज्य के कानून मंत्रालय से गन्ना स्थानांतरित करने के कुछ घंटों बाद आया.
आलोक कुमार मेहता को अतिरिक्त प्रभार
गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta RJD) को दिया गया है. इधर कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे के बाद वे मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे. इसके साथ ही, आरजेडी कोटे से नीतीश कैबिनेट में अब भूमिहार जाति का कोई प्रतिनिधित्व खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें | ‘मास्टर साहब’ का कानून मंत्रालय छीना, अब होंगे गन्ना विकास मंत्री
बताते चलें, कार्तिकेय सिंह के खिलाफ वारंट की खबरें सामने आने के बाद बिहार बीजेपी ने 17 अगस्त को नीतीश कुमार सरकार से हिम्मत दिखाने और मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की थी. गौरतलब है, इसी वर्ष पंचायत स्तरीय विधान परिषद पटना सीट से कार्तिकेय सिंह ने चुनाव जीता था.