BreakingPolitics

कन्हैया कुमार पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों शिवसेना के नेता

शुक्रवार दिनांक 14 फरवरी को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में जन गण मन यात्रा निकाल रहे थे तभी अचानक से कुछ बाइक सवार लोगों ने उनके काफिले पर जबरदस्त हमला कर दिया। हमले के दौरान पथराव करने से काफिले में शमिल लोगों को बहुत गंभीर चोटें भी आयी थी। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से कन्हैया कुमार को वहां से सुरक्षित निकालकर दूसरी गाड़ी में बिठाकर उसकी जान बचाई थी लेकिन खुद एएसआई और दो होमगार्ड जख्मी हो गये थे। हमले के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए थे। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया था।

पुलिस ने इस मामले में जख्मी एएसआई हीरालाल राय के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की और इसमें दस नामजद व 15 अज्ञात को आरोपित किया गया। एसपी सुशील कुमार के आदेश पर नवादा, नगर, गजराजगंज व डीआईयू की टीम ने शिवसेना प्रदेश सचिव विक्रमादित्य सिंह और व्यावसायिक प्रमुख संजय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। सदर अस्पताल में मेडिकल फिटनेस के बाद दोनों को जेल भेजा जा रहा है।