कांग्रेस की नई युवा टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं कन्हैया कुमार
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा नेता कन्हैया कुमार के जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार वे लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं.
सूत्रों ने बताया कि कन्हैया कुमार बिहार में पार्टी के एक महत्वपूर्ण युवा चेहरे के रूप में काम करेंगे और राष्ट्रीय भूमिका भी निभाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि कुमार ने हाल ही में इस मामले पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
कन्हैया कुमार के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह कई मौकों पर राहुल गांधी से मिले थे. कांग्रेस पार्टी में कन्हैया की भूमिका को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है.
बताया जा रहा है कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एक राष्ट्रीय आंदोलन की रणनीति बना रही है. इसके लिए प्रभावशाली युवाओं की पहचान की गई है और राहुल गांधी इन युवा नेताओं को लेकर एक टीम का गठन कर रहे हैं ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को मिले भारी वोट आधार का मुकाबला किया जा सके.
Also Read| पटना हाईकोर्ट ने एक और जज को किया सस्पेन्ड
बता दें, इस साल की शुरुआत में जितिन प्रसाद और सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए जबकि देव तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हिस्सा बन गए.
सूत्रों ने कहा कि पार्टी को पुनर्जीवित करने और युवा चेहरों को सबसे आगे लाने के लिए राहुल गांधी गुजरात विधानसभा सदस्य (एमएलए) जिग्नेश मेवाणी सहित युवा नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को यह भी बताया कि बिहार में कांग्रेस की सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने के बारे में हालिया घटनाक्रम को नकारात्मक रूप से देख रही है.
इस बीच, पार्टी के कुछ नेताओं की भी राय है कि 2016 में जेएनयू में ‘राष्ट्र-विरोधी’ नारे लगाने के कथित मामले में कुमार के जुड़ाव के कारण कुमार की पार्टी में भर्ती फायदेमंद नहीं हो सकती है.
बताते चलें, वर्तमान में कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.