जेडीयू की शालिनी मिश्रा ने कहा – निजी कार्य से दिल्ली गई थी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बहुमत साबित करना है, पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने वाली जदयू विधायक शालिनी मिश्रा (JDU MLA Shalini Mishra) ने कहा कि वह कुछ निजी काम से दिल्ली गयी थीं.
जेडीयू विधायक ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन (NDA alliance) पूरी ताकत से सोमवार को फ्लोर टेस्ट जीतेगा. उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है. मैं पार्टी नेतृत्व को कुछ निजी काम बताकर दिल्ली गई थी और आज लौट आई हूं. मैं कहना चाहता हूं कि एनडीए पूरी ताकत से फ्लोर टेस्ट पास करेगा और हम विकास के लिए काम करेंगे.”
शालिनी ने कहा कि बिहार के किसी भी विधायक को नजरबंद नहीं किया गया है. हर किसी को आजादी है और इससे पता चलता है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम कितने सुरक्षित और सुरक्षित हैं.
इधर, मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले पार्टी विधायकों की बैठक के लिए रविवार को पार्टी नेता और राज्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) के आवास पर पहुंचे.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) और बीजेपी विधायक पार्टी की बैठक के लिए गया के महाबोधि रिसॉर्ट (Mahabodhi Resort in Gaya) से रवाना हुए. जेडीयू नेता केसी त्यागी (JDU leader KC Tyagi) ने कहा, “आरजेडी-कांग्रेस खेमे में मौजूद डर और असुरक्षा से पता चलता है कि दोनों पार्टियां कितनी अस्थिर हैं. इस बार विपक्ष के पास खुश होने के लिए कुछ भी नहीं होगा.”
जदयू विधायक जमा खान (JDU MLA Zama Khan) ने कहा, ”सभी विधायक आये हैं.” पार्टी के एक अन्य विधायक विनय कुमार चौधरी (JDU MLA Vinay Kumar Choudhary) ने न्यूज एजेंसी को बताया, “हम सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित हैं…फ्लोर टेस्ट में पास होने की पुष्टि हो गई है.”
बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर (BJP leader Haribhushan Thakur) ने कहा, “हम फ्लोर टेस्ट अच्छे अंतर से जीतेंगे. नीतीश कुमार दो डिप्टी सीएम के साथ हमारे सीएम बने रहेंगे और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी…जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं… “
बताते चलें, फिलहाल भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के पास बिहार विधानसभा में 128 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा के पास 78, जद-यू के पास 45 और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (एचएएम) के पास चार सीटें हैं. शेष एकमात्र सीट एक निर्दलीय विधायक के पास है. बिहार सदन में विपक्ष के पास 114 सीटें हैं और बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है.