PatnaPoliticsफीचर

JDU ने लालू पर कार्रवाई करने की मांग की

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण चरमसीमा पर हो लेकिन राजनीतिक पार्टियां कोरोना महामारी आपदा को एकतरफा कर आगामी विधानसभा चुनाव  के मद्देनज़र सियासी जंग के मैदान में राजनीति का खेल खेल रहे हैं. अभी हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें  जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए तेजस्वी यादव पिता संग केक काटने रांची गए थे. बता दें लालू यादव विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं और बिरसा मुंडा कारागार के माध्यम से रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

रांची के रिम्स अस्पताल में जन्मदिन मनाने के दौरान लालू यादव जन्मदिन का केक काटते हुए और साथ ही वीडियो कॉल पर अपने परिवार के लोगों से बात भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता निखिल मंडल ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि;