PatnaPoliticsफीचर

शर्म भी लगता है बेच खाया RJD वालों ने – JDU

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | नीतीश सरकार को बिहार में कोरोना के साथ साथ राजनीतिक दलों की सियासी बयानबाजी का भी सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ बिहार सरकार के ऊपर लगातार हमले कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद)  के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के खिलाफ आये दिन बयानबाजी करते हुए राजनीति का खेल खेल रहे हैं.

वहीं अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी तेजस्वी यादव के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ऊपर निशाना साधते हुए ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा है कि;

आज फिर तेजस्वी जी ने पार्टी अध्यक्ष जगदा बाबू को आदेश दिया की ट्रेन से आ रहे प्रवाशी को राजद की सदस्यता दिलाई जाए.

इस आपदा में भी चुनावी राजनीति..!!

शर्म भी लगता है बेच खाया इनलोगों ने.

मर्जी आपकी पर कह देता हूँ ये संकेत है :-

जब नाश मनुष्य पर छाता है,

पहले विवेक मर जाता है.