JDU प्रवक्ता का तेजस्वी पर पलटवार
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षकों, छात्रों, किसानों, बेरोजगारों, श्रमिकों और गरीबों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज सुबह 11 बजे से लेकर 11 बजकर 11 मिनट तक थाली-कटोरा बजाकर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. तेजस्वी यादव ने थाली-कटोरा बजाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गरीब अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की है.
नीतीश सरकार पर हमलों के पलटवार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि लाठी में तेल पिलाने की संस्कृति एवं संस्कार राजद का रहा है. आगे उन्होंने कहा हम लोगों की कलम में स्याही भरने की संस्कृति एवं संस्कार है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हमारा किसी की जमीन लिखवाने का इतिहास नहीं है.