JDU प्रवक्ता ने तेजस्वी पर साधा निशाना
पटना (TBN रिपोर्ट) | जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता निखिल मंडल ने राजद नेता तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा है कि राजद के राजकुमार तेजस्वी जी ने अपने 15 सालों के जंगलराज कार्यकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है. आगे जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि तेजस्वी जी,आपकी माफी से क्या लाखों बिहारी के बचपन लौट जाएगा जो खौफ में बीता. आपलोगों ने जो दर्द बिहार को दिया है उसके लिए माफी नही,आजीवन आपलोगों को सजा मिलती रहनी चाहिए..
इसके साथ ही निखिल मंडल ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी से मुझे बहुत हमदर्दी है. बेचारे खुद को जिस गठबंधन का मुखिया मानते हैं, एक एक कर उसके सभी घटक उन्हें नकार रहे, दुत्कार रहे. वैसे ये तो होना ही था. घमंड किसी का हो, एक दिन टूट जाता है.
जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने एक तीर से दो शिकार की तर्ज पर कांग्रेस का नाम लेते हुए नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लो अब कांग्रेस ने भी तेजस्वी को खुदगर्ज और अहंकारी कह डाला. चलिए देर से ही सही, कांग्रेस को सत्य बोलने का हौसला तो आया.