Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

बिहार चुनाव से पहले राज्यसभा में दिखेगा JDU-RJD जंग का ट्रेलर

नई दिल्ली/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच जंग का एक ट्रेलर 14 सितंबर को संसद में देखा जा सकता है. इसका कारण है राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव होना.

गौरतलब है कि जेडीयू सांसद हरिवंश सिंह ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जबकि चर्चा है विपक्ष राजद सांसद मनोज कुमार झा को अपने उम्मीदवार के रूप में खड़ा कर सकता है.

सूत्रों के हवाले से राजद सांसद मनोज कुमार झा 11 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते है. मनोज के नामांकन के साथ ही सियासत की यह जंग और दिलचस्प हो जाएगी, क्योंकि दोनों उम्मीदवार बिहार से हैं.

यह मामला और भी रोचक होगा क्योंकि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे जेडीयू बनाम आरजेडी का मुकाबला प्रभावी रूप से होगा.

खबर है कि विपक्ष ने पहले DMK के सांसद तिरुचि शिवा के नाम पर चर्चा की थी, लेकिन शिवा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इधर राजद सांसद मनोज झा पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं और वे अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं. इन सबसे बढ़कर उनकी ईमानदारी भी सर्वविदित है.

बता दें कि वर्तमान में राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं जिनमें 116 सांसदों एनडीए के हैं. साथ ही राज्यसभा में बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति सहित अन्य दल एनडीए को समर्थन दे सकते हैं. इस स्थिति में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश की जीत की संभावना अत्यधिक है.