JDU ने जारी किया पहले फेज के सारे उम्मीदवारों के नाम
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना से खबर आ रही है कि सीएम नीतीश की पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों के लिस्ट को जारी कर दिया है.
आपको बता दें, कल NDA में सीटों का बंटवारा हो गया था. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर JDU लड़ेगी, तो वहीं BJP 121 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि JDU को 122 सीटें मिली है. इसी में से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें दी जाएगी. वहीं BJP को 121 सीटें मिली जिसमें से BJP मुकेश सहनी की पार्टी VIP को भी एडजस्ट करेगी.
बिहार NDA में सीटों के बंटवारा के बाद आज यानि बुधवार को JDU ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि NDA में सीट बंटवारे में जेडीयू को 121 सीटें मिली थी. जेडीयू ने अपने खाते से 7 सीटें जीतन राम मांझी को दे दी है. इस तरह से JDU के पास 115 सीटें बची है. आज JDU ने अपने सभी 115 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
देखे पूरी लिस्ट: