PatnaPoliticsफीचर

सांसद पत्नी के MLC पति भी हुए कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरपुर (TBN रिपोर्ट) | बिहार में राजनेताओं के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अभी हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की सांसद वीणा देवी के आने के बाद अब उनके पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

सांसद वीणा देवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों का टेस्ट सैंपल लिया गया था. जिसके बाद कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के पश्चात अब सांसद वीणा देवी के पति जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के एमएलसी दिनेश सिंह की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है.

बता दें लोजपा सांसद लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से लौटकर आईं थीं जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. हालांकि उस दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. लेकिन हाल ही में उनकी तबियत ख़राब होने के बाद एक बार फिर से कोरोना का टेस्ट कराया गया, जो अब पॉजिटिव आया था. फिलहाल उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है.