जदयू विधायक ने अब बीजेपी के नेता को दलबदलू व औकात में रहने को कहा

पटना/भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में सत्ताधारी दो राजनीतिक पार्टियों के बीच घमासान होने की संभावना दिख रही है. यह सब हुआ है भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल की बयानबाजी से. जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच मंडल के बयान से फिर से तनाव बढ़ने लगा है.
याद दिला दें, जदयू विधायक ने कुछ ही दिनों पहले बीजेपी नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasadk) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. अपने बयान में मंडल ने कहा था कि डिप्टी सीएम भागलपुर जाकर चन्दा के नाम पर वसूली करते हैं और सत्तापक्ष के विधायकों की नहीं सुनते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया था कि उपमुख्यमंत्री भागलपुर आकर 25 से 30 लाख रुपये की वसूली की है. मंडल ने तारकिशोर प्रसाद उपमुख्यमंत्री के पद से हटाने और वसूली की जांच कराने की बात भी कही थी.
गोपाल मंडल के बयानों से बिहार में बीजेपी और जदयू के रिश्तों में तल्खी आ गई है. लेकिन विधायक गोपाल मंडल पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. वे लगातार बीजेपी के सीनियर लीडर और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर भागलपुर जाकर पैसों की वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं.
मंडल के इस बयान पर बीजेपी नेता व राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग कर दी. सम्राट चौधरी के इस मांग पर जदयू विधायक ने फिर आपत्तिजनक बयान दिया और कहा कि सम्राट चौधरी दलबदलू हैं, वो अपनी औकात में रहें.
जदयू विधायक के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने मुख्यमंत्री से गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग. इस पर विधायक गोपाल मंडल ने फिर से भागलपुर में उपमुख्यमंत्री पर 30 लाख रुपये की वसूली करने का आरोप दोहराया और कार्रवाई की मांग करने वाले बीजेपी के नेताओं के बयान पर भी पलटवार किया.
Also Read | सीतामढ़ी के प्रसिद्ध डॉक्टर को अपराधियों ने मारी गोली, एक महिला नर्स की मौत
गोपाल मंडल ने सम्राट चौधरी को दलबदलू बताया. मंडल ने कहा कि जिसमें चुनाव लड़ने का दम नहीं है वो क्या बोलेगा. वो औकात में रहें. वहीं, उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बारे में कहा कि वह कौन होता है हम पर कार्रवाई करने वाला. विधायक ने कहा कि हम पर कार्रवाई या तो नीतीश कुमार करेंगे या पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह करेंगे.
गोपाल मंडल ने कहा कि चूंकि बीजेपी के उपमुख्यमंत्री की तौहीन मैंने की इसलिए संजय जायसवाल ने ऐसा कहा. इधर गोपाल मंडल के लगातार हमले से बीजेपी के नेता काफी परेशान हैं.
अपने बयानों से जदयू के लिए पहले भी कई बार मुश्किलें खड़ी करने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग सत्ता में भागीदार पार्टी बीजेपी ने शुरू कर दी है.
आपको बता दें, कुछ दिन पहले बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडे ने नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर जेडीयू की तरफ से आपत्ति दर्ज करने के बाद बीजेपी ने टुंडा पांडे को निलंबित कर दिया था. अब बीजेपी की तरफ से भी टुन्ना पांडे मामले को याद दिलाते हुए जेडीयू से गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
बीजेपी के दो नेताओं द्वारा गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई की नीतीश कुमार से मांग किए जाने के बाद बीजेपी नेता व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तथा भूमि और राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी है.
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. नितिन नवीन ने उम्मीद जताई है कि लगातार शब्दों की मर्यादा को तोड़कर एनडीए को हानि पहुंचाने वाले गोपाल मंडल के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी.
Also Read | बिहार अनलॉक 7.0 : सबकुछ खुलेंगे, लेकिन सावधानी के साथ
उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की कि वे गोपाल मंडल पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के आधार पर किसी भी आरोप की जांच होनी चाहिए लेकिन जहां जांच विषय नहीं हो, बल्कि गठबंधन को हानि पहुंचाना विषय हो, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. नितिन के कहा कि यदि गोपाल मंडल के पास उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी साक्ष्य हो तो वह मुख्यमंत्री को दे सकते हैं.
उधर, इस मामले पर राज्य के भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री पर आरोप का बेहतर जवाब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे. जिस आदमी को ज्ञान नहीं है, भोले बाबा के दरबार में गेट उखाड़ने लगते हैं, मुख्यमंत्री को ही कुछ कहने लगते हैं, इससे साफ समझ में आप लोग को आना चाहिए कि किस मानसिकता के लोग हैं. जेडीयू को विचार करना चाहिए.
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कही एक्शन लेने की बात
इधर, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा गोपाल मंडल के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधायक के बयान को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और निश्चित रूप से पार्टी उसपर एक्शन लेगी. इस पर विधायक से स्पष्टीकरण की मांग भी की जाएगी, उसके बाद पार्टी उनपर एक्शन लेगी. ये उनका व्यक्तिगत बयान है, हमलोग पार्टी में एक अनुसाशन के तहत एक्शन लेंगे और जिस तरह से विधायक ने अपनी बातों को रखा है, इस तरह किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है और अभी उन्होंने बयान दिया है तो हम उसे गंभीरता से लिया है और पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. उसके बाद कार्रवाई भी होगी.