JDU ने बनाया 15 नेताओं के पैनलिस्ट, देखिये पूरी लिस्ट
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रविवार को बीजेपी-जदयू गठबंधन अपने सीट शेयरिंग का एलान कर सकती है. अब JDU ने विधानसभा चुनाव को लेकर 15 पैनलिस्ट की सूचि जारी कर दी है. इन पैनलिस्ट में गुलाम गौस, खालिद अनवर, संजय वर्मा, अजय आलोक, निहोरी प्रसाद यादव, कमल नोपली, सहेली मेहता, शम्भुनाथ सिन्हा, अभिषेक झा, ओमप्रकाश सिंह सेतु, जीतेन्द्र कुमार नीरज, शिव शंकर निषाद, पवन रजक, इम्तियाज अहमद अंसारी तथा सुनीता बिंद शामिल हैं.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की तरफ से 15 नए पैनलिस्ट की सूची जारी की गई है. देखे पूरी लिस्ट:
