नीतीश की पार्टी JDU हो रही हाइटेक

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी JDU पूरी तरह से हाईटेक हो गई है. JDU ने लाइव पोर्टल की शुरुआत की है जिसके जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली भी होगी. इसकी शुरुआत JDU ऑफिस में बने नए हॉल में की गई है.
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद देश में 7 दिन का शोक है जिसकी वजह से JDU ने सादे समारोह में इस लाइव पोर्टल को लॉन्च किया है. इस लाइव पोर्टल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्राओं और भाषणों को भी संग्रहित किया गया है. नीतीश कुमार को इसकी पूरी जानकारी दी गई है. इसके जरिये पार्टी में हो रहे सारे कामों के साथ साथ मुख्यमंत्री के कामों की भी जानकारी मिलती रहेगी.
JDU के लाइव पोर्टल की शुरुआत ऊर्जा मंत्री वीरेंद्र प्रसाद यादव ने की. इस मौके पर सांसद ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और संजय झा मौजूद रहे. JDU ऑफिस में बनाये गये नए मीटिंग हाल में यह लाइव पोर्टल लॉन्च का पहला कार्यक्रम हुआ.
बता दें मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार भी 7 सितम्बर को इसी हॉल से वर्चुअल रैली को सम्बोधित करेंगे.