JDU ने 4 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | JDU के मकहमे से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ 4 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी विरोधी कार्य कर रहे इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके पहले भी जेडीयू ने 15 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था.
आपको बता दें कि शुक्रवार को जिन नेताओं को जेडीयू से बाहर किया गया है इनमें राजगीर के वर्तमान विधायक रवि ज्योति कुमार, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, लल्लन भुइयां और कैमूर के संगठन प्रभारी राजीव रंजन उर्फ राजू गुप्ता शामिल हैं. ये सभी पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे हैं, लिहाजा पार्टी ने यह कार्रवाई की है.