RJD पर JDU का पलटवार
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार सरकार के लिए कोरोना महामारी (कोविड 19) एक बड़ी समस्या के रूप में उभर कर आ रही है, जिसको हराने के लिए नीतीश सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है. वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष के राजनीतिक दलों के हमलों का भी सामना करना पड़ रहा है.
इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली, आपदा के नाम पर खुलेआम लूट और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि;
बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों की देशभर में जगहंसाई हो रही है.शासन और प्रशासन ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है. क्वारंटाइन सेंटरो की इतनी दयनीय स्थिति है कि कहीं ये सेंटर ही संक्रमण का केंद्र ना बन जाए.आपदा के नाम पर खुलेआम लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है
राजद नेता तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा है कि;
कोरोना आपदा में जगहंसाई का काम आप करा रहे हैं.प्रवासी श्रमिकों को सहायता करने के बदले उनलोगों को राजद की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं.कोरोना महामारी में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं.ये सब बेचैनी के लक्षण है.आपकी बेचैनी दूर नही होगी.