जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के कई ज़िले बाढ़ से प्रभावित है. वहीं बाढ़ के कारण सभी पीडियों को काफ़ी परेशानिओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच खबर यह आई है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का द्वारा लगातार कर रहे है. इसी क्रम में वह मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच कर वहां के हालात ले रहे है. उन्होंने मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के राजखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और जाना.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने राज्य सरकार और विपक्ष की पार्टी पर हमला किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की पिछले कई दिनों से लोग बिना बिजली और पानी के जैसे-तैसे जीने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्री और विपक्ष बाढ़ पीड़ितों के साथ रहकर दिखा दे तो मैं उनका नौकर बनूंगा. आगे उन्होंने कहा की जिस तरह से ये गरीब बेसहाये लोग रहते है, जिनके पास कुछ भी नहीं है वो भी रह कर दिखाए. उनको इन सभी गरीबों का दुःख,दर्द का अंदाज़ा भी नहीं है.