डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने गए पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं की जमकर हुई कुटाई
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | एक तरफ कोरोना संक्रमण से लोगों का बुरा हाल है तथा इससे बचने के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी किया हुआ है, वही दूसरी तरफ लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए जाप के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास का घेराव किया.
आपको बता दें पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर स्थित बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास का जाप के कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए पूछा कि डिप्टी सीएम बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं?
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां चार्ज की है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.