Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

स्व रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पंहुचा जनार्दन घाट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन होने के बाद कल शाम करीब 7:30 बजे उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया था. जिसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके पुत्र और LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान उन्हें मुखाग्नि देंगे.

राम विलास पासवान की शवयात्रा उनके पटना स्थित कृष्णापुरी आवास से निकली और करीब पौने तीन बजे जनार्दन घाट पहुंची.

बता दें कि रामविलास पासवान का गुरुवार शाम दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना लाया गया, जिसके बाद विधानसभा और पार्टी ऑफिस में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य के कई नेताओं ने पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में उनके आवास पर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर रखा गया था जहां, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.