“मोदी मिशन में योगदान करने का मौका सौभाग्य की बात”: अजय आलोक
नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जद(यू) के पूर्व नेता अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (Dr. Ajay Alok joins BJP) में शामिल हो गए. पार्टी जॉइन करने के बाद अजय ने कहा कि अगर उन्हें मोदी मिशन (Modi Mission) में 1 प्रतिशत भी योगदान करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Central Minister Ashwini Vaishnav) की मौजूदगी में अजय आलोक बीजेपी में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, अजय ने कहा, “अगर मुझे मोदी मिशन में 1 प्रतिशत भी योगदान करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी.” अजय ने यह भी कहा कि आज का दिन खास है और बीजेपी उनके लिए एक राजनीतिक पार्टी से ज्यादा एक परिवार की तरह है.
इसे भी पढ़ें| पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, नीतीश के लिए राहत भरी खबर !
अजय आलोक ने कहा, “आज का दिन विशेष है. मैं आज एक ऐसे परिवार में शामिल हुआ हूं, जिसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. देश उनके विचारों और नीतियों से प्रभावित है.”
बता दें, अजय आलोक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पिछले साल जून में जद (यू) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. उस वक्त अजय आलोक के अलावा जद(यू) ने राज्य महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था.
अपने निष्कासन के बाद अजय आलोक ने पार्टी को उन्हें मुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया था और पार्टी को अपनी शुभकामनाएं दीं थी. उन्होंने कहा था, “बड़ी देर कर दी मेहरबान आते आते. मुझे राहत देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं. यह पार्टी के साथ एक लंबा जुड़ाव था और एक अच्छा अनुभव था. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.”