Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

रामविलास के श्राद्धकर्म में PM से लेकर सुशील मोदी तक निमंत्रित

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | LJP पार्टी के संस्थापत और मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे स्व. रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ सकते हैं. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है. 20 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में पीएम और सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत दर्जनों नेताओं को भी न्योता भेजा जा रहा है.

मोदी मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों और सांसदों को न्योता भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को पटना में देशभर के दिग्गज नेताओं का जुटान होने जा रहा है. इस बात की जानकारी रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने दी और उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई को चाहने वाले सभी लोगों को न्योता भेजा जा रहा है.

आपको बता दें कि लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को राजधानी पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर अपने पिता रामविलास पासवान के दशकर्म पर अपना मुंडन कराया. 20 अक्टूबर को रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म है. इसके लिए प्रदेश LJP कार्यालय में तैयारियां शुरू हो गई.

सबसे पहले 19 अक्टूबर को स्व.रामविलास पासवान के पैतृक गांव शहरबन्नी, अलौली (खगड़िया) में श्राद्धकर्म होगा. दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने बताया कि बड़े भाई के श्राद्धकर्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों तथा सांसदों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे राम विलास पासवान का बीते गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया था.राम विलास 74 साल के थे.