निर्देश पर निर्देश, निर्देश का पालन भी तो हो – तेजस्वी
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार कोविड-19 महामारी के साथ चमकी बुखार और राज्य में फ़ैल रही विभिन्न बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम हेतु बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों , सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं.
इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए निशाना साधा है और ट्विटर के जरिये ट्वीट करते हुए कहा है कि ;
निर्देश पर निर्देश,निर्देश पर निर्देश,निर्देश पर निर्देश
निर्देश का पालन भी तो हो.
15 साल बाद भी भाजपा नीत सरकार में माननीय मुख्यमंत्री जी हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर पर निर्देश ही दे रहे है जबकि हर वर्ष चमकी बुखार और मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हज़ारों लोगो की मौत होती है