कालाजार और डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने का दिया निर्देश
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी की विषम परिस्तिथियों से निपटने में लगे हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के नागरिकों को कालाजार एवं डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से सचेत रहने तथा बचाव के लिए निर्देश देते हुए ट्वीटर के जरिये ट्वीट करते हुए कहा है कि;
#KalaAzar एक संक्रामक बीमारी है जो कि बालू मक्खी से माध्यम से फैलता है! मगर समय पर और समुचित इलाज से इससे बचाव संभव है! कालाजार का इलाज सदर अस्पताल और चुनिंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है.
राष्ट्रीय डेंगू दिवस
डेंगू एक कष्टकारी बीमारी है. अपने आस-पास स्वच्छता बनाएं रखें, पानी का जमाव ना होने दे, मच्छरदानी का प्रयोग करें और पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें.