नीतीश राज में अपराधियों, दबंगों के मनोबल आसमान छू रहे
पटना (TBN रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए अपराध को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि बिहार में अपराध और जंगल राज से जनता परेशान है. बिहार पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में प्रदेश में कुल 10,925 अपहरण, 3,138 हत्याएं, 1,450 बलात्कार के साथी ही 35,000 चोरी के मामले दर्ज किये गए थे.
बिहार में अपराध के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए राजद ने वर्ष 2020 के आंकड़ों को पेश करते हुए बताया कि जनवरी से अप्रैल तक बिहार में 874 हत्याएं, 9356 चोरी की वारदात और 404 बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं.
राजद ने बिहार में बदमाशों के बुलंद हौसलों को लेकर कहा है कि अपनी बाइक से छू भर जाने से अपराधियों ने दूसरे बाइक का 4km तक पीछा कर के खुलेआम पति बच्चों के सामने गर्भवती महिला की हत्या कर दी. वहीँ दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक ने ट्रक चालक खलासी की बांधकर पिटाई की. इन दोनों वारदातों से नीतीश राज में अपराधियों, दबंगों के आसमान छूते मनोबल को देखा जा सकता है.