Big NewsPoliticsफीचर

सोशल मीडिया पर पप्पू यादव के बयान पर भड़का IMA

पूर्णिया (The Bihar Now डेस्क)| पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Purnia MP Pappu Yadav) कोलकाता में हुए डॉक्टर रेप मर्डर मामले (Kolkata doctor rape murder case) के विरोध में डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे हड़ताल पर लगातार विरोधी बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) भड़क गया है. बिहार आईएमए (Bihar IMA) ने प्रेस रिलीज जारी कर पप्पू यादव के इस बयान की भर्त्सना की है.

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर तथा चैनलों पर दिए अपने बयान में कहा है कि डॉक्टर के हड़ताल के कारण 12 लोगों की हत्या हो गई इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. उन्होंने कहा है कि कोलकाता रेप कांड में अगर कोई डॉक्टर ही दोषी पाए गए तो क्या सभी डॉक्टर अपने ऊपर जिम्मेवारी लेंगे. जहां भी डॉक्टर बलात्कारी होता है वहां डॉक्टर समाज को सांप क्यों सूंघ जाता है.

सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर है और प्राइवेट हॉस्पिटल जमकर मरीजों को लूट रहे हैं.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर आप कोलकाता की घटना से क्रोधित है तो निजी नर्सिंग होम और अस्पताल में नकद पैसे लेकर प्रैक्टिस कैसे जारी है?

इसके बाद बिहार आईएमए ने सोमवार शाम एक प्रेस रिलीज जारी किया और पप्पू यादव के इन बयानों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई है. आईएमए ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां है कि आरजे मेडिकल कालेज में हुई वीभत्स घटना के बाद डाक्टरों के द्वारा किए गए हड़ताल पर सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टर पर दुर्भावना पूर्ण अवांछित तथा अपमानजनक आरोप लगाया है. जिसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन घोर भर्त्सना करता है.

जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सांसद पप्पू यादव को अपने सामने एक आईना रख लेना चाहिए, उसके बाद कुछ बोलना चाहिए. उन्हें यह भी चाहिए कि उनके परिवार के लोग भी डॉक्टर हैं उनसे भी उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाहिए. पप्पू यादव एक जनप्रतिनिधि है और उनका चित्र चिकित्सकों के प्रति विरोध सर्वविदित है.

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हम लगातार जनता की सेवा करते रहेंगे लेकिन अगर डाक्टरों पर कोई अमानवीय अथवा इनके साथ कोई घटना होती है तो हम दृढ़ता पूर्वक विरोध करेंगे. चिकित्सा समाज की रक्षा करना देश के हर व्यक्ति का कर्तव्य है. आईएमए ने कहा है कि इस प्रेस रिलीज की एक प्रति लोकसभा के अध्यक्ष महोदय को भी भेजी जाएगी.

वहीं, पप्पू यादव ने इस प्रेस रिलीज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि IMA बौखलाए नहीं, अपनी ज़िम्मेदारी समझे. वह बताए, अगर कोलकाता की क्रूर घटना में उनकी डॉक्टर बिरादरी के लोग शामिल होंगे तो वह क्या कदम उठाएंगे? क्या रेप में शामिल किसी डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए कभी IMA प्रयास किया है? हड़ताल के कारण मारे गये निर्दोष लोगों की हत्या का जिम्मेदार कौन लेगा?