हिम्मत है तो सारे मंदिर-मस्जिद तोड़ कर अस्पताल बनवायें तेजस्वी यादव – सुशील मोदी
लालू प्रसाद ने किया था कारसेवकों पर गोली चलाने का समर्थन
गोधरा में कारसेवकों को जिंदा जलाने की घटना के दोषियों को बचाने की कोशिश भी की
राजद के संस्कार सनातन धर्म विरोधी, तुष्टीकरण के लिए रोज उगलते हैं जहर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि यदि हिम्मत है तो स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Health Minister Tejashwi Prasad Yadav) सारे मंदिर-मस्जिद ध्वस्त कर उनकी जगह अस्पताल बनवाने की घोषणा करें.
बता दें, मधुबनी दौरे पर गए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि देश को मंदिर से ज्यादा अस्पताल की जरूरत है. राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि मंदिर से लोगों का पेट नहीं भरेगा. लोगों को भूख लगने पर खाना चाहिए ना कि मंदिर जाने से भूख मिट जाएगा. मंदिर में तो उल्टे चढ़ावा देना पड़ेगा.
शुक्रवार को सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के बयान को फूहड़ और हिंदुओं की आस्था को जानबूझ कर आहत करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यदि लोगों को चिकित्सा के लिए अस्पताल चाहिये, तो मानसिक शांति के लिए मंदिर भी चाहिए. दवा और दुआ, दोनों की जरूरत पडती है. तेजस्वी यादव बताएँ कि वे डेढ साल में एक भी नया अस्पताल क्यों नहीं बनवा सके?
मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद (RJD chief Lalu Prasad) ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाये जाने का समर्थन (Lalu had supported firing on Kar Sevaks in Ayodhya) किया था. रेल मंत्री बनने पर उन्होंने गोधरा स्टेशन के पास 56 कारसेवकों को जिंदा जलाने की घटना के दोषियों को बचाने के लिए नया जांच आयोग गठित करने का पाप किया था. ऐसे संस्कार में पले राजद के लोग कभी मानस की निंदा करते हैं, तो कभी सरस्वती का अपमान करने का दुस्साहस करते हैं.
इसे भी पढ़ें – बनना चाहते थे पीएम उम्मीदवार लेकिन मिला ‘झुनझुना’; सुशील मोदी ने नीतीश पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर एक सक्षम धार्मिक न्यास जब राम-भक्तों के दान-सहयोग से मंदिर का नवनिर्माण करा रहा हैं, तब राजद और इंडी गठबंधन के दलों की छाती क्यों फट रही है?
मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न तो भाजपा करा रही है, न इसमें करदाताओं का पैसा लग रहा है,फिर भी सनातन धर्म विरोधी पार्टियां एक समुदाय -विशेष का थोक वोट पाने के लिए रोज जहर उगल रही हैं.
उन्होंने कहा कि हमें राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए इसलिए अयोध्या धाम को ऐसे विकसित किया जा रहा कि भव्य राम मंदिर के साथ सांस्कृतिक पुनर्जागरण भी हो और पर्यटन उद्योग में हजारों लोगों को रोजी-रोजगार भी मिले.