Big NewsPatnaPoliticsफीचर

राज्य में भाजपा सरकार बनेगी तो युवा आयोग का होगा गठन – सम्राट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Bihar BJP President Samrat Chowdhary) ने कहा है कि जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो बिहार में युवा आयोग का गठन निश्चित किया जाएगा. यह बात उन्होंने बुधवार को राष्ट्र सेवा मिशन (Rashtra Seva Mission) नामक सामाजिक संस्था द्वारा भारतीय क्रांति दिवस (Indian Revolution Day) के अवसर पर आयोजित युवा संकल्प कार्यक्रम के उद्घाटन में कही.

समारोह को सम्बोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने मिशन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि आगे जब भाजपा की सरकार बनेगी तो बिहार में युवा आयोग का गठन निश्चित किया जाएगा. उन्होंने मिशन द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक सामाजिक अभियान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को बिहार के हालात की भी चिंता करनी होगी.

नीतीश अपनी याददाश्त खो चुके

उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM NItish Kumar) अपनी याददाश्त खो चुके हैं लेकिन सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में युवाओं को उन्हें सता से हटाने एवं बिहार को बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जमुई विधायक व अंतराष्ट्रीय शूटर श्रेयशी सिंह (Jamui MLA and international shooter Shreyashi Singh) ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, ऐसे मे राष्ट्र सेवा मिशन द्वारा युवा संकल्प का आयोजन अति प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि देश के नवनिर्माण में युवाओं को संकल्पित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूती प्रदान करना चाहिए.

वहीं, बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए मिशन के संस्थापक जीतेन्द्र नीरज (Jitendra Neeraj) ने कहा कि राष्ट्र सेवा मिशन के कार्यकर्ता जाति धर्म और स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र और समाज के हित में लगातार अभियान चलाते रहेंगे.

राष्ट्र सेवा मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्र सेवा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया जबकि मंच का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक अजित सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन शशि शेखर पिंटू ने किया.

इस अवसर पर पर शन्नि पटेल, प्रमोद सिंह, अमर सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, अनुपम सिंह, पियूष मंडल, rahul कुशवाहा, अमर सिन्हा, प्रिया चौहान, धीरेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, चन्दन सिंह, सिंह मंडल, समीक्षा कौशिक, मिनू प्रेल, रवी कुमार विक्की सिंह, धीरेन्द्र सिंह, सहित सैकड़ों सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.