जनता कहे तो लड़ सकती हूँ चुनाव – रोहिणी आचार्य
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सिंगापुर (Singapore) से बिहार की राजनीति में एक्टिव रहने वाली रोहिणी आचार्य ने कहा है कि यदि जनता कहेगी तो वह राजनीति में प्रवेश (Rohini Acharya will contest elections) कर सकती हैं और चुनाव लड़ सकती हैं. रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD supremo Lalu Prasad) और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi’s daughter Rohini Acharya) की दूसरी बेटी तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की बहन हैं.
गुरुवार को उनके ससुर स्वर्गीय रणविजय सिंह की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रोहिणी ने अपने राजनीति में आने के संकेत दिए. रोहिणी आचार्य का ससुराल काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर (Daudnagar of Karakat Lok Sabha) में है और वह अपने ससुराल वालों के साथ वहां पहुंची थीं.
ससुर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा. इसपर रोहिणी ने पहले कुछ भी कहने से परहेज किया, लेकिन दुबारा सवाल करने पर उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता की इच्छा होगी तो वह चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए अभी तक उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया है, लेकिन पार्टी और जनता की इच्छा होगी तो चुनाव लड़ सकती हैं.
इसे भी पढ़ें – अडाणी ग्रुप के निवेश को लेकर बीजेपी और बिहार सरकार के बीच छिड़ी जुबानी जंग
मीडिया द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक वह अपने पिताजी और माताजी की बात सुनती हैं. लेकिन यदि जनता कुछ कहेगी तो उनकी भी सुन सकती हैं.
आपका फील्ड बना हुआ है
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान जब रोहिणी ने कहा कि वह जमीन पर काम नहीं करती तो इसपर पार्टी से अरवल के पूर्व विधायक रवींद्र सिंह ने खुलकर कहा कि आपको कौन नहीं जानता है. आप पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. आपका फील्ड बना हुआ है. आपको टिकट मांगने की भी जरूरत नहीं है. इस बयान पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि हवा जैसी कोई बात नहीं है. हालांकि, तमाम बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने यह जरूर कहा कि जनता बोलेगी तो वह जरूर सुनेंगी.
रोहिणी के जवाब से इस बात को हवा मिल गई है जिसमें कहा जा रहा है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में उतर सकती हैं. बता दें, अभी इस सीट से जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं. लेकिन रोहिणी के चुनाव लड़ने की बात को हवा मिलने से यहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
अगले साल मध्य के शुरुआत में लोकसभा चुनाव होना है. इस कारण पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आती जा रहा है, सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में किसी न किसी माध्यम से एक्टिव हो गए हैं.
बताते चलें, लालू की बेटी बेटी रोहिणी की शादी हिच्छन बिगहा (Hicchan Bigha) निवासी मुंबई के पूर्व आयकर अधिकारी राव रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से 23 मई 2002 को हुई थी. ये शादी समारोह काफी चर्चा में रहा था. रोहिणी की शादी इलाके में सुर्खियां बन गई थी क्योंकि यह किसी नेता की बेटी की सबसे महंगी शादी थी. पिछले साल रोहिणी ने पिता लालू यादव को अपनी किडनी दी जिसके बाद से हर किसी ने काफी तारीफ की और उन्हें एक जिम्मेदार और संवेदनशील बेटी बताया. आरजेडी ने भी पार्टी प्रमुख की बेटी की काफी सराहना की. इन परिस्थितियों में यदि रोहिणी राजनीति में कदम बढ़ाती हैं तो उन्हें टिकट मिलने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. रोहिणी अपने पति समरेश सिंह के साथ सिंगापुर में रहती हैं लेकिन बिहार और राष्ट्रीय स्तर की हर घटना पर वह सोशल मीडिया के माध्यम से एक्टिव रहती हैं. हर राजनीतिक घटना पर वह अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं.