PatnaPoliticsफीचर

IAS को मिला अतिरिक्त प्रभार

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक नई अधिसूचना जारी की गयी हैं। जिसके अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक सीनियर IAS अफसर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव आईएएस प्रेम सिंह मीणा को महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले ये जिम्मेदारी 2003 बैच आईएएस डॉ गोपाल सिंह को सौंपी गई थी.

विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आईएएस डॉ गोपाल सिंह मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजित कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग में की गई प्रतिनियुक्ति से मुक्त किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम संबंधित कार्यों में सहयोग देने के लिए इन्हें स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया था.