मानसिक रूप से कमजोर प्रशांत किशोर का मैं इलाज कराऊंगा: स्वास्थ्य मंत्री
पटना (The Bihar Now डेस्क)| 70वीं बीपीएससी परीक्षा (70th BPSC Exam) को फिर से कराने की मांग को लेकर छात्रों का समर्थन करने वाले जन सुराज (Jan Suraj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पिछले 14 दिनों तक अनशन किया. इस पर नीतीश सरकार (Nitish government) के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने उन पर टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, तो वह मानसिक रूप से कमजोर है. ऐसे व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है. मैं उन्हें आमंत्रित करता हूँ कि वे मेरे पास आएं, मैं उन्हें कोईलवर आरोग्यशाला भेज दूंगा. वहां पर बहुत अच्छे से मानसिक इलाज किया जाता है.
प्रशांत किशोर हमेशा नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला करते रहे हैं और नीतीश कुमार पर भी वह निशाना साधते नहीं चूकते. अब नीतीश के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में प्रशांत किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही है, इसलिए इसकी जांच करना जरूरी है. वह खुद पीके को कोईलवर लेकर जाएंगे और उनका इलाज मानसिक आरोग्यशाला में कराएंगे.
बता दें, प्रशांत किशोर पिछले 15 दिनों से अनशन पर थे. उन्होंने कुछ दिन गांधी मैदान में भी अनशन किया, लेकिन बाद में जिला प्रशासन ने उन्हें वहां से हटा दिया. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, फिर बिना किसी शर्त के उन्हें जमानत मिल गई. इस दौरान काफी ड्रामा हुआ.
हालांकि, गुरुवार को पीके (PK) ने जन सुराज आश्रम (Jan Suraj Ashram) में अनशन तोड़ने का फैसला किया. अनशन खत्म करने से पहले उन्होंने बापू की प्रतिमा (Bapu’s statue) पर फूल चढ़ाए, पूजा की और गंगा में स्नान किया. इसके बाद उन्होंने केला और जूस पीकर अनशन (fast) समाप्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि अनशन खत्म हो गया है, लेकिन सत्याग्रह (Satyagraha) जारी रहेगा.