Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

देवेन्द्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी बनाये जाने का मांझी ने किया स्वागत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट करके देवेन्द्र फडणवीस को बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी बनाये जाने का स्वागत किया है.

देवेंद्र फडणवीस को आधिकारिक तौर पर बिहार BJP का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आधिकारिक तौर पर आज इस पर मुहर लगाई है. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने यह जानकारी दी.

इधर फडणवीस को चुनाव प्रभारी बनाये जाने का बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने स्वागत किया है. इसको लेकर मांझी ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है.

ट्वीट में जीतराम मांझी ने लिखा है – “देवेन्द्र फडणवीस को बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी बनाये जाने का स्वागत करते हैं. फडणवीस के मार्गदर्शन में एनडीए मजबूत होगा”.