“मैं कई बार जातिवाद का हुआ हूँ शिकार” – पूर्व डीजीपी बीके रवि
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व आईपीएस बीके रवि (Former IPS, BK Ravi) ने कहा है कि वह कई बार जातिवाद का शिकार हो चुके हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह बुधवार को राजधानी पटना में पहली बार पत्रकारों से रूबरू थे. उन्होंने कहा कि वह सबसे पुरानी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अपने गृह राज्य बिहार के लिए काम करना चाहते हैं. बीके रवि तमिलनाडु कैडर के आईपीएस (Tamil Nadu cadre IPS) थे और सेवानिवृत्ति लेने और कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से पहले पुलिस महानिदेशक थे.
“मैं कांग्रेस की विचारधारा से बहुत प्रभावित था और इसीलिए मैं पार्टी में शामिल हुआ. मैं बिहार से हूं इसलिए यह मेरी घर वापसी है. मैं अपने गृह राज्य के लिए काम करना चाहता हूं. केंद्र सरकार द्वारा केवल जुमले बनाए जाते हैं और झूठ बोला जाता है.” बीके रवि ने कहा. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मेरे खून में है क्योंकि मेरे पिताजी, स्व तुल मोहन राम एक स्वतंत्रता सेनानी थे और कांग्रेस पार्टी की तरफ से एमएलए व एमपी थे.
पत्रकारों द्वारा बिहार में जातिवाद व्याप्त है के सवाल पर उन्होंने कहा कि जातिवाद बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में व्याप्त है और बिना जाति के कुछ नहीं होता है. सबकुछ जाति पर ही बेस्ड है इसलिए जातिवाद हर जगह है. उन्होंने कहा कि मैं रविदास समाज से आता हूँ और इस कारण जातिवाद का कई बार शिकार हो चुका हूँ, इसलिए यह खत्म होना ही चाहिए.
जातीय सर्वे पर उन्होंने कहा कि समाज ने जिसे सैकड़ों हजारों साल से दबाया है, उनको मौका देने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है. और यह बिहार सरकार द्वारा उठाया गया एक सही कदम है.
अपने राजनीतिक विज़न के बारे में उन्होंने कहा, “बिहार में सबका साथ हो, सबका विकास हो, ये मेरा विज़न है. समाज की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक विसंगतियों को पाटना है और समावेशी विकास की ओर प्रदेश को ले जाना है.” उन्होंने कहा कि पहले मैं तंत्र में था और अब प्रजा में आ गया हूँ, कोशिश यह होगी कि प्रजातंत्र ठीक से रहे; तंत्र प्रजा के लिए रहे और तंत्र प्रजा के लिए.
इसके अलावा 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) लड़ने के बारे में पूछे जाने पर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन यह सब पार्टी के फैसले पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, “मैं समस्तीपुर सीट से चुनाव लड़ने में दिलचस्पी रखता हूं क्योंकि यह मेरी घरेलू सीट है लेकिन यह पार्टी के हाथ में है. वैसे पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगी मैं उसका पालन करूंगा. मैं बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.”
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 2024 (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) के चुनावों में कांग्रेस को मदद करेगी और इस बात पर जोर दिया कि इस बार मोदी सरकार (Modi government) दोबारा नहीं बनेगी. “मौजूदा मोदी सरकार 2024 में नहीं दोहराई जाएगी, क्योंकि देश की जनता मौजूदा सरकार से नाखुश है. राहुल गांधी की छवि और उनके द्वारा की गई भारत जोड़ो यात्रा, 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मदद करेगी. राहुल बीके रवि ने कहा, गांधी में पीएम बनने की पूरी क्षमता है.
उन्होंने कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 230 सीटों पर सीमित रहेगी और 2024 में इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगी. हमारे गठबंधन में कुछ मतभेद हैं लेकिन हम चुनाव से पहले इसे ठीक कर लेंगे.”