राजनीतिक फायदे के लिए CAA का विरोध करने वालों से मैं नहीं डरता: पीएम मोदी
पूर्णिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर ‘वोट-बैंक की राजनीति’ (vote-bank politics) का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए सीएए (CAA) का विरोध करने वालों को यह जान लेना चाहिए कि वह डरेंगे नहीं और न ही झुकेंगे.
एनडीए उम्मीदवारों (NDA candidates) के समर्थन में पूर्णिया (Purnea) में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने राजद (RJD) पर सत्ता में रहने के दौरान ‘कुशासन’ (misrule) का आरोप लगाया.
उन्होंने बिहार में विपक्षी दलों पर ‘वोट बैंक की राजनीति’ के लिए अवैध घुसपैठ (illegal intrusion) की अनुमति देने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने कहा, “सीमांचल (Seemanchal) एक संवेदनशील क्षेत्र है. वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने सीमांचल-पूर्णिया क्षेत्र (Seemanchal-Purnea area) में अवैध घुसपैठ की अनुमति देकर सुरक्षा के साथ समझौता किया है… मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार की नजर हर उस तत्व पर है जो गड़बड़ी करने की कोशिश करता है. देश की सुरक्षा…राजनीतिक लाभ के लिए सीएए का विरोध करने वालों को यह जानना होगा कि मोदी डरेंगे नहीं और न ही झुकेंगे.”
बता दें, कांग्रेस और राजद ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) के कार्यान्वयन के समय पर सवाल उठाया है, जिसके नियम पिछले महीने अधिसूचित किए गए थे.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या राम मंदिर में धूमधाम से मनेगी रामनवमी, 56 प्रकार का लगाया जाएगा भोग
एनडीए सरकार की प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (BJP-led NDA government) की प्राथमिकता वंचित और शोषित वर्ग हैं. उन्होंने कहा, “जिसको किसी ने नहीं पूछा, हम उसकी पूजा कर रहे हैं. एक समय था जब केंद्र सरकार बिहार को पिछड़ा बताती थी. लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के विकास को अपना मिशन बनाया है.”
पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है और उनकी सरकार ने उनके लिए दिन-रात काम किया है.
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार सीमांचल क्षेत्र में वंदे भारत (Vande Bharat) और नमो भारत (Namo Bharat trains) ट्रेनों के माध्यम से कनेक्टिविटी विकसित करने के लिए काम करेगी. आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं (Aapke Sapne Hi Modi Ka Sankalp Hai).’
अभी तो यह सिर्फ एक ट्रेलर
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में जो काम किया है वो सिर्फ एक ट्रेलर है. उन्होंने कहा, “अभी तक जो काम हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है. अब हमें सीमांचल, बिहार और पूरे भारत को बहुत आगे ले जाना है.”
पीएम मोदी ने रविवार को जारी बीजेपी के घोषणापत्र (BJP manifesto) का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण पर अपना जोर जारी रखेगी.
बता दें, भाजपा ने रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र ‘मोदी की गारंटी’ (Modi ki Guarantee) टैगलाइन के साथ जारी किया. पूर्णिया में पप्पू यादव (Pappu Yadav) के साथ एक दिलचस्प लड़ाई देखी जा रही है, जो पहले इस सीट से जीत चुके हैं और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. पप्पू यादव हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे.
बीजेपी ने संतोष कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि राजद ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. बिहार में सभी सात चरणों में 40 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पहले चरण में चार सीटों पर मतदान होगा. राज्य में चरण 2 से चरण 5 तक प्रत्येक में पांच सीटों पर मतदान होगा. चरण 6 और 7 में प्रत्येक में आठ सीटों पर चुनाव होंगे.
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने 24.1 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 17 सीटें जीतीं, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर 22.3 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की. एलजेपी ने 8 फीसदी वोट शेयर के साथ 6 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने 7.9 फीसदी वोट शेयर के साथ एक सीट जीती. इस बार देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे.