PatnaPoliticsफीचर

विनोद दास सहित सैकड़ों लोगों ने किया JAP जॉइन

फुलवारी शरीफ (TBN रिपोर्ट) | आज फुलवारी शरीफ के गोनपुरा में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समक्ष विनोद दास सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जाप की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पप्पू यादव ने जदयू-भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार ने 15 वर्षों में जनता के साथ छलावा किया और भाजपा के साथ मिलकर भ्रम एवं सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देकर लोगों को बरगलाने का ही काम किया है.

आगे उन्होंने कहा कि जदयू-भाजपा सरकार ने छात्रों  एवं युवाओं को पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकलापों के नाम पर भावनाओं को भड़काकर सिर्फ वोट हासिल किया और इनके साथ छल किया. नीतीश सरकार ने 15 वर्षों में ना तो  छात्रों के लिए  बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की और ना ही युवाओं तथा महिलाओं के लिए रोजगार का साधन उपलब्ध कराया. उल्टे इस सरकार में इन वर्गों पर लगातार पुलिसिया जुल्म  तथा अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हुई और अपराधियों का बोलबाला रहा .

पप्पू यादव ने कहा कि पटना से सटे फुलवारी शरीफ में विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन और घोषणा ही हुआ है, कहीं भी सरजमीन पर विकास नहीं दिख रहा.  सात निश्चय के नाम पर लूट और झूठ की खेती हुई है. हरियाली योजना लूट का सबसे बड़ा हथियार बना . गरीबों के घर तक अनाज पहुंचाने की बात करने वाली डबल इंजन की सरकार गरीबों को भूखे और भाग्य और भगवान भरोसे  छोड़ दी है और इनके लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जिस कारण भूखमरी की स्थिति में लोग दम तोड़ रहे हैं. बिहार से दोबारा पलायन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ,ऐसी निकम्मी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है . सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ अभियान चलाना होगा .

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जाप) की सदस्यता ग्रहण के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया और कहा कि इससे पार्टी को गरीबों और छात्रों के हित में सेवा तथा उनके अधिकार के लिए संघर्ष के संकल्प को मजबूती मिलेगी .