केंद्र ने 5 किलो अनाज देकर आपसे तिजोरी की चाबी छीन ली: प्रशांत किशोर
मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के 59 वें दिन प्रशांत किशोर (Prashant KIshore) जिले के रामगढ़वा प्रखंड (Ramgarhwa block) पहुंचे, जहां भलुवाहिया गांव से सैकड़ों पदयात्रियों के साथ चलते हुए सतपिपरा, नरीरगिर, अमोदी, तिलकनी, बिशम्भरपुर बेलाहिया ,मन्ना चंपापुर, मन्ना, रतनपुर, भैरव भवानीपुर रतनपुर, भवानीपुर मौजा, खतगेनवा, भवानीपुर, नकरदेई होते हुए रात्रि विश्राम के लिए रक्सौल के नोनेयाडीह पहुंची. इस दौरान रामगढ़वा प्रखंड के विशम्भरपुर गांव में प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार (Central Government of Narendra Modi) पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि आपको 5 किलो राशन का प्रलोभन देकर पूरे देश की तिजोरी की चाबी अपने कब्जे में कर ली.
उन्होंने कहा, आश्चर्य की बात यह है कि 5 किलो अनाज के बदले में आप अपना भविष्य बेच दिया. उसके बदले में आपने शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास सबको दांव पर लगा दिया. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब जनता को मिलकर अपनी सरकार बनानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें| चम्पारण का विरोधाभास : गुलामी ने गांधी को महात्मा बनाया और आजादी ने विनोवा भावे को किनारे लगा दिया
वही अमोदेई गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगो ने सबसे ज्यादा वोट राजद के विधायक को दिया और पदयात्रा के दौरान हमने देखा सबसे ज्यादा सड़क की बदहाली उन्ही गांवो में है.
उन्होंने लोगों से कहा भले चाहे जो स्थिति हो आप लोग कभी जात पर कभी धर्म पर उन्हें ही जीता रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज से मथकर जनता के बीच से एक सही लोगो को चुनकर एक बेहतर विकल्प दिया जाए ताकि आपकी समस्याओं और तकलीफों का निवारण हो सके.
(इनपुट-विज्ञप्ति)