Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

नीतीश के गांव मनाई जा रही होली और दीवाली

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर सीएम नीतीश कुमार के गाँव कल्याण बिगहा में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. हर वर्ग के लोग होली और दिवाली एक साथ मना रहे हैं. ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कुछ लोग ढोल बाजा के साथ होली के गीत गा रहे हैं तो कुछ लोग पटाखे जलाकर दिवाली मना रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 6 बार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सीएम है. यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है. उनके सीएम बनने के बाद पूरे सूबे के साथ-साथ कल्याण बीघा में भी विकास के कई कार्य किए गए हैं.

पहले यहां आवागमन के लिए अच्छी सड़कें नहीं थी. आज यहां सड़क के साथ साथ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कल्याण बिगहा के साथ पूरे गाँव को विकास के मुकाम पर पहुँचाया है.