Big NewsBreakingPolitics

सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले ‘हम’ ने ठोका दावा

गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार एनडीए (BIhar NDA) में अभी सीट शेयरिंग की घोषणा होने से पहले ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने अपना दावा ठोक दिया है. पार्टी ने कहा है कि गया (Gaya Lok Sabha seat) से अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग की तस्वीर भले ही साफ हो गई है, लेकिन इसकी घोषणा से पहले जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने अपना दावा ठोक दिया है. नीतीश कुमार की सरकार में एससी एसटी कल्याण मंत्री (SC ST Welfare Minister) की भूमिका निभा रहे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि उनकी पार्टी गया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.

गया स्थित अपने आवास पर बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संतोष सुमन ने कहा कि गया के लोगों से उनका पारिवारिक रिश्ता है. यह हमारी पार्टी और हम लोगों का कार्य क्षेत्र रहा है. इसी क्षेत्र से पार्टी की शुरुआत हुई तो हम के कार्यकर्ता चाहते हैं कि गया सीट हमें दिया जाए. वैसे तैयारी पूरी कर ली गई है और चल भी रही है. पार्टी चाहती है कि गया से ‘हम’ लड़े. इसकी अधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.

ओवैसी पर लगाया आरोप

संतोष ने एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM supremo Asaduddin Owaisi) और उनकी पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएए कानून (CAA) किसी की नागरिकता खत्म करने के लिए नहीं लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कानून भारत में वंचितों, जैसे जो अल्पसंख्यक अत्याचार से भाग कर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से भारत आए हैं उन्हें नागरिकता देने का कानून लाया गया है. इस कानून के लागू होने से किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.

कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार

उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर सीएए को लेकर एक खास वर्ग के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा खास वर्ग को सीएए के नाम पर डराया जा रहा है. कांग्रेस इस कानून का दुष्प्रचार कर रही है.

संतोष सुमन ने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की नाराजगी का भ्रम फैलाया जा रहा है. यह प्रचार विपक्ष के दल कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों में थोड़ी बहुत बात होती रहती है. लेकिन एक-दो दिनों में सब कुछ पटरी पर आ जाएगा. किसी से कोई नाराज नहीं है.

बताते चलें, लालू-तेजस्वी की आरजेडी (RJD) समेत इंडिया गठबंधन (INDIA Block) के सभी घटक दल एनडीए के भीतर चल रही हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है. इसी कड़ी में उनकी नजर चिराग पासवान और आरएलजेपी के पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही तनातनी पर भी है.