Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

महागठबंधन ने इन चार सीटों पर घोषित किये उम्मीदवारों के नाम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. चुनाव की तारीख़ों का एलान होने के बाद कल महागठबंधन ने अपने सीटों के बटवारे के बारे में बताया था. आज से अब उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शुरू हो गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा॰), जिसे सीट बंटवारे में चार सीटें मिली है, ने चारो सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.

सीपीआई (एम) की बिहार राज्य कमिटी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक एवं वामपंथी दलों के मतों में बिखराव रोकने एवं भाजपा- जद(यू) के सांप्रदायिक जनविरोधी, जनत्रंत विरोधी गठबंधन को पूरी तरह से पराजित करने के लिए, RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सीटों के तालमेल के आधार पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. महागठबंधन के साथ बातचीत के आधार पर तय सीपीआई-एम ने चार विधान सभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित कर दी है.

ये विधानसभा क्षेत्र निम्नलिखित हैं –

  1. 138 – विभूतिपुर (समस्तीपुर) – काॅ॰ अजय कुमार
  2. 114 – मांझी (सारण) – काॅ॰ सत्येन्द्र यादव
  3. 144 – मटिहानी (बेगूसराय) – काॅ॰ राजेन्द्र प्रसाद सिंह
  4. 17 – पीपरा (पूर्वी चम्पारण) – काॅ॰ राजमंगल प्रसाद