तेजस्वी पर शराब पीने के आरोप की हो जांच: सुशील मोदी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जब पूर्ण मद्यनिषेध का कानून लागू है तब पिछली सरकार के समय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर शराब पीने का आरोप एक गंभीर मामला है. राज्य सरकार को इसकी विस्तृत जांच करानी चाहिए.
दरअसल, तेजस्वी यादव के पार्टी के ही पूर्व एमएलसी रामबली सिंह ने आरोप लगाया है, ‘सरकार में रहते हुए तेजस्वी यादव ने शराब का सेवन किया था.’ वहीं इन आरोपों के बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है.
बता दें, आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी की विधान परिषद की सदस्यता पार्टी द्वारा समाप्त कर दी गई है. सदस्यता समाप्त होने के बाद अब आरजेडी की चिट्ठी भी सामने आई है जिसमें रामबली पर पार्टी लाइन से हटकर काम करने का आरोप लगाया गया है. रामबली सिंह पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तेजस्वी यादव को शराबी बताया.
हो सकते हैं प्रमाण
सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव के पद पर रहते उनकी ही पार्टी के विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह ने यदि आरोप लगाये, तो उनके पास कुछ प्रमाण भी होंगे. उन्होंने कहा कि किसी की विधान परिषद सदस्यता समाप्त या बहाल करना सभापति का विशेषाधिकार है लेकिन शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप की जांच तो सरकार करा ही सकती है.
इसे भी पढ़ें – विस अध्यक्ष का इस्तीफा देने से इनकार, 12 फरवरी के शक्ति परीक्षण तक बने रहेंगे
मोदी ने कहा कि शराब पीने, रखने या उसका व्यापार करने पर पूर्ण प्रतिबंध का कानून 2016 से लागू है. कानून तोड़ने पर जब सामान्य नागरिक को दंडित किया जाता है तब तेजस्वी यादव के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है.
उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल होने के नाते तेजस्वी यादव पर शराबबंदी कानून लागू कराने की जिम्मेदारी थी जबकि उन पर ही कानून तोड़ने के आरोप लगना कोई सामान्य बात नहीं है.
(इनपुट-मीडिया)