Big NewsPatnaPoliticsफीचर

20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय

पटना (TBN रिपोर्ट) :- देशभर में कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन की 21 दिनों की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा 20 अप्रैल से लॉकडाउन में सशर्त ढील देने का संकेत भी दिया गया था. इसको देखते हुए बिहार सरकार की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक 20 अप्रैल से बिहार में सरकारी दफ्तर खुल जायेंगे. विभाग की ओर से एक गाइडलाइन भी जारी की गयी है.

इस पत्र के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की गई है कि भारत सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक 20 अप्रैल से सरकारी दफ्तर खोले जा सकते हैं. लेकिन कुछ शर्तें लागू होंगी, जो निम्नवत हैं.