PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

बिहार को अविलंब दें विशेष राज्य का दर्जा

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट करोड़ों ग़रीबों और निम्न आय समूहों के लिए अकल्पनीय, असहनीय और उनके अस्तित्व के लिए पीड़ादायक होगा.

हमारी पुरज़ोर माँग है कि इस संकट की घड़ी में ड़बल इंजन सरकार बिहार को अविलंब विशेष राज्य का दर्जा दें. मुझे उम्मीद है डबल इंजन सरकार और माननीय मुख्यमंत्री कम से कम जनादेश अपमान की एवज में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की हमारी माँग पर केंद्र सरकार को राजी करेंगे. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिये ट्वीट करते हुए कहा है कि;

Being 3rd most populous state & lowest on all SDG indices of NITI Aayog (due to 15 yrs of NDA govt) & now this crisis, Bihar legitimately needs SPECIAL status, an inclusive financial & medical package.

I hope, this double engine Bihar govt will persuade the Central govt to get it.

तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य, नीति आयोग के सभी सत्तत विकास सूचकांकों (एनडीए सरकार के 15 साल के कारण) पर सबसे कम होने के नाते, और अब इस संकट के कारण, बिहार को वैध रूप से एक विशेष वित्तीय और मेडिकल पैकेज की आवश्यकता है.

मुझे उम्मीद है, बिहार सरकार का यह डबल इंजन इसे पाने के लिए केंद्र सरकार को राजी करेगा.