PatnaPoliticsफीचर

गिरिराज ने नीतीश को बताया धृतराष्ट्र, कहा वे हैं लाचार सीएम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| केंद्र में सत्तासीन बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री आजकल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश बिहार के लाचार मुख्यमंत्री हैं और सत्ता के लिए वह धृतराष्ट्र (Dhritarashtra) की तरह बैठे हैं.

पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे लाचार और कमजोर सीएम हैं. बेगूसराय सांसद (Begusarai MP) ने कहा कि नीतीश राज्य में सामाजिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें बिहार से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश ने तो केवल सत्ता पाने के लिए आरजेडी (RJD) व अन्य दलों से गठबंधन किया है. आज वे सबसे लाचार सीएम बन चुके हैं.

गिरिराज ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर राज्य के शिक्षामंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कहा कि नीतीश और उनकी पार्टी जदयू तो इसको गलत बता रही है लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसपर कुछ नहीं कहते हैं. ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को हटा देना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.

इस मामले पर उन्होंने आगे कहा कि जिस बयान को खुद नीतीश कुमार और उनकी पार्टी गलत मान रही है उसके बाद भी कोई उनकी बात नहीं मान रहा है तो उसे हटा दिया जाना चाहिए नहीं तो यह मैं यह मानूंगा कि यह नीतीश कुमार की सह पर हो रहा है. नीतीश नौटंकी कर रहे हैं नहीं तो जिस मुख्यमंत्री की बात उपमुख्यमंत्री नहीं मानता है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के रहते राज्य में सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आज भले राज्य मेन एनडीए की सरकार नहीं है लेकिन बीजेपी के रहते आरजेडी हो या जेडीयू अगर भारत के सनातन धर्म को अपमानित करने का कोशिश करेगी तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.