Big NewsBreakingPatnaPoliticsफीचर

गिरिराज सिंह ने बिहार विस में हुए बवाल पर दिया बड़ा बयान

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव द्वारा विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों पर तल्ख़ बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की गलतियों का दुश्परिणाम ही तेजस्वी का बयान है. उन्होंने कहा कि ये विधानसभा की राजनीति या आज तक की परिपाटी का जिस घटिया शब्द का प्रयोग तेजस्वी यादव ने किया है वो कह भी नहीं सकते है.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे बड़ी तो भूल नीतीश कुमार से हुई. जो कल नीतीश जी कह भी रहे थे कि लालू यादव जी को उन्होंने विधानमंडल दल का नेता बनाया था. मुझे पूरा ध्यान है और उन्होंने भी कल कहा था. तेजस्वी यादव को भी वही डिप्टी सीएम बनाए थे. ये भूल जो उन्होंने की है, उसी का ये दुष्परिणाम है कि आज तेजस्वी यादव इतने घटिया शब्दों का प्रयोग नीतीश जी के व्यक्तिगत जीवन पर लगाया है, जिससे कोई दूर-दूर तक नाता नहीं है.

उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के पुत्र के बारे में बोलने पर कहा कि “तेजस्वी ने ऐसा कुछ कहा है कि मैं बोल भी नहीं सकता”. कोई सभ्य आदमी वैसा आरोप सदन के पटल पर नहीं लगा सकता है, जैसा घटिया शब्द का प्रयोग तेजस्वी द्वारा हुआ है. ये लगता है कि राजनीति का क्षरण हुआ है और ये कहीं न कहीं समाज के लिए घातक है. वहीं लालू यादव के वायरल ऑडियो पर कहा कि जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी तो उस समय भी लालू जी पर जेल से सत्ता चलाने का आरोप लगते थे और अब सरकार बनाने का आरोप लग रहे हैं.