Big NewsPoliticsफीचर

भूमिहार बहुल बेगुसराय सीट पर गिरिराज का मुकाबला सीपीआई के अबधेश कुमार रॉय से

बेगुसराय (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भूमिहार (Bhumihar) बहुल जिला बेगुसराय (Begusarai) में एनडीए व भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह (NDA / BJP candidate Giriraj Singh) दूसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए हैं. इस बार उनका मुकाबला सीपीआई के अबधेश कुमार रॉय (CPI’s Abdhesh Kumar Roy)से है.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक बेगुसराय (Begusarai Lok Sabha constituency), जहां सोमवार को मतदान होना है, भूमिहार समुदाय का गढ़ माना जाता है. बेगुसराय में भूमिहारों का प्रभुत्व इस तथ्य से स्पष्ट है कि 2009 को छोड़कर भूमिहार नौ बार सांसद चुने गए हैं. 2009 में जेडीयू के मोनाजिर हसन (JDU’s Monazir Hassan) विजयी हुए थे.

बेगूसराय में कुल मतदाताओं में से लगभग 19 प्रतिशत उच्च जाति के भूमिहार हैं, इसके बाद मुस्लिम हैं, जो 15 प्रतिशत मतदाता हैं. यहां 12 फीसदी आबादी यादवों की है और 7 फीसदी कुर्मी वोटर हैं.

बेगुसराय लोकसभा क्षेत्र के लिए 2024 उम्मीदवारों की सूची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के अबधेश कुमार रॉय और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गिरिराज सिंह शामिल हैं.

बिहार में चुनाव लड़ रहे मुख्य दलों में एनडीए गठबंधन शामिल है, जिसमें बीजेपी और जेडी (यू) फिर से एकजुट हो गए हैं और महागठबंधन गठबंधन जिसमें राजद और कांग्रेस शामिल हैं.

इससे पहले गिरिराज सिंह ने बिहार की सभी 40 सीटें जीतने का भरोसा जताया. पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज ने कहा, “मुझे 200% विश्वास है कि हम बिहार में 40 सीटें जीतेंगे. 200%. ये टुकड़े-टुकड़े, तुष्टीकरण और मुगल मानसिकता वाला गिरोह कभी भी बिहार और देश का कल्याण नहीं कर सकता. सभी 40/40 राज्य की सीटें पीएम मोदी के नाम पर होंगी.”

बेगुसराय अपने उद्योगों के लिए जाना जाता है, जिनमें इंडियन ऑयल रिफाइनरी, हिंदुस्तान फर्टिलाइजर लिमिटेड और थर्मल पावर स्टेशन शामिल हैं जो बरौनी में स्थित हैं. जिले में निजी क्षेत्र की सैकड़ों छोटी औद्योगिक इकाइयां भी हैं.

2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के बेगुसराय जिले की कुल जनसंख्या 2,970,541 है. इनमें से 1,567,660 पुरुष हैं जबकि 1,402,881 महिलाएं हैं. 2011 में बेगुसराय जिले में कुल 589,667 परिवार रहते थे. बेगुसराय जिले में औसत लिंग अनुपात 895 है.

बेगुसराय जिले की कुल साक्षरता दर 63.87 प्रतिशत है. 2019 के चुनावों में भाजपा के गिरिराज सिंह ने 692,193 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. यहां से सीपीआई के कन्हैया कुमार को 269976 वोट मिले थे जबकि राजद के तनवीर हसन को 198233 वोट मिले.

2014 के चुनाव में बीजेपी के भोला सिंह ने पहली बार बेगुसराय सीट जीती थी. उन्होंने राजद के तनवीर हसन को 5% वोटों के अंतर से हराया था. भोला सिंह 428227 वोटों से जीते, जबकि राजद के तनवीर हसन को 369892 वोट मिले.

बताते चलें, बिहार, जो लोकसभा में 40 सदस्यों को भेजता है, में सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. सभी चरणों की मतगणना 4 जून को होनी है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया पर 7 मई को मतदान हुआ था.