मोदी विरोधी नेताओं के 23 जून की बैठक का पूरा प्लान आया सामने
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आगामी 23 जून को राजधानी पटना में मोदी विरोधी नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये बैठक बुलाई है जिसमें 18 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की खबर है. इस बैठक में बीजेपी को 2024 के आम चुनाव में हराने का प्लान तैयार किया जाएगा.
वैसे तो इस मीटिंग की अगुवाई नीतीश कुमार करेंगे, लेकिन बाकी नेताओं की क्या जिम्मेदारी होगी? क्या सभी लोग सिर्फ नीतीश कुमार को सुनने आ रहे हैं या उन्हें खुद भी बोलने का मौका मिलेगा? ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं. इन सवालों पर लगाम लगाने के लिए बैठक का पूरा प्लान अब सामने आ चुका है.
सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी और शाम को 4 बजे तक विचार-विमर्श चलेगा. बीच में लंच की व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा सभी नेताओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से डिनर का आयोजन भी किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, मीटिंग में सभी दलों के नेताओं को बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा, जिससे किसी को ये ना लगे कि उसको कम आंका जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के की-नोट एड्रेस के साथ होगी. बैठक की शुरुआत में देश की मौजूदा बड़ी समस्याओं पर फोकस किया जाएगा.
इस बैठक में बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार की आलोचना की जाएगी. साथ में लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष की एकजुटता पर जोर दिया जाएगा. नीतीश कुमार इस दौरान बीजेपी के खिलाफ ‘वन फार वन’ फार्मूला पर भी चर्चा कर सकते हैं. अलग-अलग राज्यों में इसे किस तरह से लागू करना होगा, इसकी रणनीति तय की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें| आगामी चुनावों में नीतीश का कोई नाम लेने वाला भी नहीं होगा: प्रशांत किशोर
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात कहेंगे. बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस की रणनीति क्या होगी, वो इसकी भी जानकारी दे सकते हैं. खड़गे के बाद पश्चिम बंगाल की मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी को बोलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि पटना में बैठक आयोजित करने का आइडिया उनका ही था. वह मोदी सरकार पर विपक्षी राज्यों की सरकारों को परेशान करने का आरोप लगा सकती हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मोदी सरकार पर हमला करते हुए दिखाई देंगे. केजरीवाल इस दौरान विपक्ष से दिल्ली अध्यादेश पर मदद मांग सकते हैं.
बैठक में शरद पवार, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन को भी बोलने का मौका मिल सकता है. वहीं जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबोधन से बैठक का समापन होगा. बता दें कि बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले दिग्गजों के रहने का इंतजाम राजकीय अतिथिशाला में किया गया है. पटना में आने के तुरंत बाद वे लोग राजकीय अतिथिशाला जाएंगे. उनके साथ आए लोगों के लिए पटना सर्किट हाउस में व्यवस्था की गई है.
(इनपुट-न्यूज)