I.N.D.I. गठबंधन की चौथी बैठक भी होगी फ्लॉप, नीतीश के लिए संभावनाएं शून्य – सुशील मोदी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बारे में बीजेपी सांसद व पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने रविवार को बड़ा शगूफ़ा छोड़ा है. मोदी ने कहा कि अक्सर बीमार रहने और विधान सभा में महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद नीतीश के इंडी गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) का नेता चुने जाने की रही-सही सम्भावना भी समाप्त हो गई है.
मोदी ने कहा कि पिछली तीन बैठकों की तरह इंडी गठबंधन की 19 दिसम्बर को होने वाली बैठक भी फ्लॉप होगी. उस बैठक में चाय पार्टी और फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं होने वाला है.
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के घटक दलों में प्रमुख ‘आप’ के नेता अरविन्द केजरीवाल (AAP leader Arvind Kejriwal) विपश्यना ध्यान (Vipassana meditation) करने 10 दिन की छुट्टी पर चले गये हैं. शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी टूट चुकी है, ममता दीदी (Mamta Banerjee) का कोई भरोसा नहीं और नीतीश कुमार कब बीमार हो जाएं, इसका पता नहीं.
नीतीश को दिखा रहे सब्जबाग
उन्होंने कहा कि इस सब के बाद नीतीश कुमार के करीबी लोग उन्हें पीएम-उम्मीदवार बनाने का सब्जबाग दिखाते रहते हैं. बिहार में जदयू और यूपी में सपा (Samajwadi Party) अब यह भ्रम फैला रहे हैं कि कांग्रेस (Congress Party) यदि क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ती तो परिणाम अलग होते.
पूर्व उप-मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व में एकजुट होने का दावा करने वाला विपक्ष तीन हिंदी भाषी राज्यों में करारी हार से हताश है. ये थके-हारे लोग कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति में भी नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें – यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने संभाला बाढ़ एसडीओ का पद, पहले ही दिन दे दिया कड़ा संदेश
उन्होंने कहा कि विपक्ष न भोपाल में साझा रैली कर पाया, न गठबंधन की उप-समितियों की बैठक हो पायी. ये लोग भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार भी नहीं तय कर पाएंगे.
मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जातीय जनगणना का कार्ड नहीं चला और इंडी गठबंधन बनने के बाद की इस पहली बड़ी चुनावी परीक्षा में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को कूड़े दान में डाल दिया.
सुशील मोदी ने कहा कि मुद्दाविहीन और अविश्वसनीय विपक्ष यदि मिल कर भी चुनाव लड़ता तो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के आगे टिक नहीं पाता. 2024 में भी यही होगा.
(इनपुट-X वाल)