बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने छोड़ी पार्टी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (Former State President of Bihar Congress) अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बिहार में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) के बाद से ही वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. सीट बंटवारे में कांग्रेस (Congress) को अधिकतर परंपरागत सीटें ही मिली हैं. औरंगाबाद और पूर्णिया की सीट ना मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता खासे नाराज चल रहे हैं.
अनिल शर्मा ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) को पत्र भेज दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) को कांग्रेस में शामिल करना मेरे इस्तीफा देने की सबसे बड़ी वजह है.
कांग्रेस वोटकटवा पार्टी
उन्होंने कहा कि राजद (RJD) और कांग्रेस का गठबंधन सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं 1998 से इस गठबंधन का विरोधी रहा हूं. उसी समय से कांग्रेस वोटकटवा पार्टी (Votkatwa Party) के रूप में जानी जाने लगी.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस वित्तीय संकट में, उम्मीदवारों को लोगों से आर्थिक मदद लेने को कहा गया: पृथ्वीराज साठे
अनिल शर्मा ने कहा कि राजद के साथ गठबन्धन कांग्रेस के लिए घातक है. राजद पर हमला करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राबड़ी देवी (Radri Devi) की सरकार में नरसंहार हुआ. बिहार में जंगल राज को पनपने देने में कांग्रेस से बड़ी भूमिका रही है.
आज मटन-भात खा रहें
उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल के नेतृत्व में पार्टी सबसे कमजोर हुई. अध्यादेश फाड़ने वाले राहुल गांधी आज लालू (Lalu Yadav) के साथ गलबहियां लगा रहे हैं, मटन-भात खा रहें हैं.
दिल्ली में हो रही महागठबंधन की रैली (Mahagathbandhan Rally) को लेकर अनिल शर्मा ने कहा कि आज दिल्ली में संविधान बचाओ रैली (Samvidhan Bachao Rally) है लेकिन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के टेकओवर करने के बाद आंतरिक संविधान खत्म हो गया है. खड़गे बेचारे अध्यक्ष हैं लेकिन उनकी नहीं चलती. वो रिमोट से कंट्रोल हो रहे हैं.
जंगलराज की वापसी की आशंका
अनिल शर्मा ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को 4-5 सीटें भी आ गई तो तेजस्वी (Tejashwi Yadav) का जंगल राज (Jungle Raj) आ जाएगा. वहीं राम लला (Ram Lalla) का आमंत्रण ठुकराने को उन्होंने सोनिया गांधी का सांप्रदायिक कदम माना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क आ गया है.
उन्होंने कहा कि रामलला का आमंत्रण ठुकराना सोनिया गांधी का कदम सांप्रदायिक है. कांग्रेस के कथनी करनी में फर्क है. पप्पू यादव को महिमा मंडित किया गया. इसके पहले राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस (Youth Congress) में नियम बनाया था कि जिसके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला होगा उसे पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी.
(इनपुट – एजेंसी)